Naxal Terror प्रेशर बम विस्फोट में सुकमा के एएसपी शहीद, नक्सली साजिश का खौफनाक अंजाम
सुकमा, 9 जून (एजेंसी)
Naxal Terror छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की एक और कायराना साजिश ने एक जांबाज पुलिस अधिकारी की जान ले ली। कोंटा क्षेत्र में सोमवार को हुए प्रेशर बम विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह हमला नक्सलियों द्वारा 10 जून को घोषित बंद से पहले भय का माहौल बनाने की कोशिश मानी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एएसपी गिरीपुंजे अपनी टीम के साथ कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास गश्त कर रहे थे। तभी प्रेशर बम में हुए जोरदार विस्फोट ने उन्हें और उनके साथ चल रहे जवानों को चपेट में ले लिया। गिरीपुंजे को तुरंत कोंटा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि नक्सली अक्सर जंगलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम और अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हैं। यह हमला भी उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ा जा सके।
राज्य पुलिस ने घटना के तुरंत बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं अधिकारियों ने दोहराया है कि नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी और शहीद एएसपी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
सम्मान और श्रद्धांजलि
59 वर्षीय एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे की गिनती निडर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में होती थी। उनके सहकर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें एक सच्चे योद्धा बताया, जिन्होंने अंतिम सांस तक देश की सेवा की।