सरकार और सीपीएस बचाना ही रह गई सुक्खू की प्राथमिकता : जयराम
मंडी, 22 नवंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश सिर्फ सत्ता पक्ष का नहीं है, ये हमारा है, हम सबका है। आर्थिक हालात को लेकर जैसी चिंता सरकार को है वैसी हम सबको भी है। प्रदेश में आज यह हालत हो गई है कि सरकार की प्राथमिकता ही मात्र सरकार और सीपीएस को बचाने की रह गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं जबकि प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है। विधानसभा के चुनावों में दी गई गारंटियों को समय पर पूरा करना कांग्रेस आज भूल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार के फैसले आर्थिक सुधारों की बात कह कर लिए जा रहे हैं उसमें कहीं न कहीं कोई साजिश दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है। कोरोना के दौर में भी भाजपा ने किसी सरकारी विभागों की संपत्ति को अटैच नहीं किया और न ही निजी क्षेत्र में सौंपा जबकि कांग्रेस ने कोर्ट के आदेशों पर प्रदेश हित में अपील तक नहीं की। वहीं दूसरी ओर अपने चहेते सीपीएस की कुर्सियां बचाने के लिए दिल्ली तक वकीलों की फौज खड़ी कर सरकारी पैसों की बर्बादी की जा रही है।
दिल्ली से शिमला तक वकील स्टेट गेस्ट बनाकर लाये जा रहे हैं लेकिन बाबजूद सरकार आज अपने सीपीएस नहीं बचा सकी। इस मौके पर उनके साथ सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, नगर निगम मंडी के मेयर विरेंद्र भट्ट, जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य सहित अन्य भी मौजूद रहे।