सुक्खू को वायरल, मंत्रिमंडल की बैठक टली
10:05 AM Feb 14, 2025 IST
शिमला, 13 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की वीरवार को शिमला में प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होनी थी लेकिन उन्हें अचानक वायरल हो जाने के कारण यह बैठक नहीं हो पाई। यही नहीं मुख्यमंत्री के शुक्रवार के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं और वह अब मंडी जिला के दौरे पर भी नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान के अनुसार डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों एवं आम लोगों से कुछ दिन दूर रहना चाहते हैं। इसी कारण उनके 2 दिन के कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों एवं अधिकारियों से लगातार संपर्क में है और आवश्यक सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement