खड़गे, राहुल और प्रियंका को आमंत्रित करने आज दिल्ली जाएंगे सुक्खू
शिमला, 20 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सत्ता में 2 साल पूरे होने के मौके पर 11 दिसम्बर को बिलासपुर में होने वाले जश्न में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बृहस्पतिवार को दिल्ली जाएंगे। बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस ने 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है। भीड़ जुटाने का जिम्मा बिलासपुर के साथ साथ हमीरपुर व ऊना के नेताओं पर अधिक होगा।
सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई जाएगी। इस आयोजन का प्रभारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को बनाया गया है। नेगी ने कहा कि बिलासपुर में होने वाली रैली को लेकर जल्द कमेटी का गठन होगा। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में बैठक की जाएगी। पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में राजस्व मंत्री ने बताया कि दो साल पूरे होने पर कांग्रेस सरकार नई योजनाओं को भी लॉन्च करेगी। पुरानी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। हर विभाग की सफल योजनाओं का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार भी करेंगे। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की कमेटी का गठन कर उन्हें अलग-अलग जिम्मा सौंपा जाएगा।