For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे सुक्खू

08:40 AM Jul 21, 2024 IST
नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे सुक्खू

शिमला, 20 जुलाई(हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। 25 जुलाई को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री 26 को दिल्ली जाएंगे। 27 को वह दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शिरकत कर प्रदेश के मुद्दों को उठाएंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बैठक में प्रदेश हित के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाए जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार से राज्य सरकार की तरफ से एनपीएस के तहत जमा की गई राशि के 9242 करोड़ रुपए को वापस करने की मांग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राज्य पर बाहरी सहायता प्राप्त करने की सीमा को हटाने और पहले की स्थिति बहाल करने का भी आग्रह कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे विस्तार के लिए वित्त पोषण की मांग कर सकते हैं। वह राज्य में चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को पूरा करने के लिए विशेष वित्तीय सहायता की मांग के अलावा रोपवे परियोजनाओं और ई.बसों की खरीद में केंद्र सरकार से मदद करने का मामला उठा सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश को उम्मीद है कि जो विषय प्री-बजट बैठक में राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए हैं, उस पर ध्यान दिया जाएगा। यदि केंद्रीय बजट राज्य की उम्मीदों के विपरीत रहता है तो मुख्यमंत्री नीति आयोग की 27 जुलाई को होने वाली बैठक में इन विषयों को फिर से उठा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement