For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस की गारंटियों को याद करें सुक्खू : जयराम ठाकुर

08:03 AM Nov 03, 2024 IST
कांग्रेस की गारंटियों को याद करें सुक्खू   जयराम ठाकुर
Advertisement

शिमला, 2 नवंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने पार्टी के घोषणा-पत्र और अपनी पार्टी के नेताओं के बयान फिर से सुनने चाहिए कि कैसी-कैसी गारंटियां कांग्रेस ने हिमाचल को दी थी। जयराम ने शनिवार को शिमला में कहा कि सुक्खू को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में पड़े वह फॉर्म भी देखने चाहिए, जो युवाओं को स्टार्टअप फंड देने और महिलाओं से सम्मान निधि देने के लिए भरवाए गए थे। उन्हें देखकर शायद सुक्खू को याद आ जाए कि उन्हें किस लिए प्रदेश के लोगों ने बहुमत दिया था। जयराम ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अब झूठ बोलना बंद कर दें तो प्रदेश पर बहुत बड़ी मेहरबानी होगी। अब तो उनके आलाकमान और राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया है कि झूठ बोलने के कारण और बड़े-बड़े चुनावी वादे करने के कारण ही आज कांग्रेस की यह स्थिति हुई है। अब मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस करके बताते है कि इस महीने कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं। गारंटी के हिसाब से सरकार को दो साल में दो लाख को नौकरी देनी थी, लेकिन एक भी नौकरी नहीं दी। उलटा डेढ़ लाख से ज्यादा पद खत्म कर दिए और 12 हजार से ज्यादा को नौकरी से भी निकाल दिया। 18 से 60 साल की हर महिला को 1500 रुपये हर महीने मिलने थे वे भी नहीं मिल रहे। कुल पात्र महिलाओं की संख्या 22 लाख के आसपास थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मात्र 26 हजार महिलाओं को एक किस्त देकर बैठ गए। इसके बाद से किसी को एक पैसा नहीं मिला है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी थी, लेकिन पूर्व सरकार द्वारा दी गई 125 यूनिट बिजली की सुविधा भी खत्म कर दी और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर घरेलू उपभोक्ताओं से कमर्शियल रेट पर बिल लिए जा रहे हैं। गाय का दूध 80 और भैंस का दूध 100 रुपये लीटर खरीदने की गारंटी दी थी। आज दूध की क्या कीमत है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement