सुक्खू को चढ़ा फीता काटने और फट्टे लगवाने का भूत : जयराम
शिमला (हप्र) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर नए सिरे से निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को शिमला में कहा कि पहले मुख्यमंत्री को पूर्व सरकार द्वारा खोले गए कार्यशील संस्थानों को बंद करने का भूत सवार था। अब मुख्यमंत्री को पहले से लोकार्पित हो चुके या शिलान्यास की जा चुकी परियोजनाओं के फीते बार-बार काटने का भूत सवार हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा प्रदेश में पहली बार हो रहा है जब सरकार किसी भी प्रोजेक्ट में बिना एक पैसे का योगदान किए बार-बार सिर्फ शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण और फंक्शनल होने के नाम पर फीता काटे और आम आदमी के टैक्स के लाखों रुपए बर्बाद करे। उन्होंने कहा कि एक बार फीता काटकर सुक्खू सरकार का मन नहीं भरता है तो सरकार कोई न कोई तरीका खोज कर दूसरी बार उसका फीता काटती है और अपने नाम के फट्टे लगवाती है।