For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

08:47 AM Apr 23, 2025 IST
सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Advertisement

शिमला, 22 अप्रैल(हप्र)
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 एचएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किये हैं। एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान को एडिश्नल रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज कांगड़ा लगाया गया है।
एसडीएम देहरा शिल्पी चौहान को एसडीएम कांगड़ा, धर्मशाला बनाया गया है। एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य एसी टू डीसी शिमला, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। डोडरा क्वार के एसडीएम धर्मेश कुमार को इसी पद पर रोहड़ू तबदील किया गया है। धर्मेश के पास डोडरा क्वार का अतिरिक्त कार्यभार भी होगा। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा को एडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरमौर चंबा और असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा अरुण कुमार को एसडीएम ज्वाली लगाया गया है।
शिमला ग्रामीण की एसडीएम कविता ठाकुर का तबादला आरटीओ सोलन के पद पर किया गया है। एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता एसडीएम कुमारसैन, शिमला शहरी के एसडीएम भानू गुप्ता को जॉइंट डायरेक्टर भाषा कला एवं संस्कृत विभाग, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा को जिला टूरिज्म अधिकारी मंडी, जॉइंट डायरेक्टर भाषा कला एवं संस्कृत विभाग मंजीत शर्मा को एसडीएम शिमला ग्रामीण लगाया है। उदयपुर के एसडीएम मनोज कुमार का तबादला देहरा किया है।
असिस्टेंट सेक्रेटरी ऊर्जा विभाग अमित कलथैक को एसडीएम कुल्लू, असिस्टेंट सेक्रेटरी वित्त विभाग अर्शिया शर्मा को एसडीएम झंडुता, असिस्टेंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य विभाग अकांक्षा शर्मा को एसडीएम केलांग, असिस्टेंट सेक्रेटरी भाषा कला एवं संस्कृत विभाग ओशिन को एसडीएम शिमला, असिस्टेंट सेक्रेटरी राजस्व विभाग मोहित रत्न को एसडीएम धर्मशाला, असिस्टेंट सेक्रेटरी शिक्षा निदेशालय कुलवंत सिंह पोटन को एसडीएम सुजानपुर में तैनाती दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement