मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में सुक्खू सरकार ग्रामीणों से वसूलेगी पानी के बिल

05:04 AM Jan 06, 2025 IST
शिमला, 5 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसी माह पानी के बिल आएंगे। करीब ढाई साल बाद उपभोक्ताओं को पानी के बिलों का भुगतान करना होगा। प्रदेश भर में पानी के कनेक्शनों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में जैसे ही यह काम पूरा होगा उपभोक्ताओं को बिल जारी कर दिये जाएंगे।बिल जारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल लिया जाएगा। हालांकि, प्रदेश सरकार ने कुछ श्रेणियों के लिए फ्री पानी की सुविधा को जारी रखा है। इनमें विधवाओं, तलाकशुदा महिलाएं, दिव्यांगजन व 50 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार शामिल हैं।
Advertisement

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 17.09 लाख घरों में पानी के कनेक्शन हैं। इसमें सबसे अधिक पानी के कनेक्शन जिला कांगड़ा में हैं।

हिमाचल में साल 2019 में जल जीवन मिशन स्कीम लॉन्च हुई थी। इससे पहले प्रदेश में करीब 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे, लेकिन प्रदेश में जेजेएम लॉन्च होने के बाद इस स्कीम के तहत 5 सालों में करीब 9.46 लाख घरों में पानी के नल लगाए गए। ऐसे में अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17.09 लाख घरों में लोग नल से जल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

Advertisement

जल शक्ति विभाग में ईएनसी अंजू शर्मा के अनुसार प्रदेश में पानी के कनेक्शनों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है। इसके पूरा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी किए जाएंगे।

प्रदेश के किस जिले में कितने नल

कांगड़ा 409182

मंडी 308119

चंबा 121658

हमीरपुर 112154

लाहौल-स्पीति 7284

बिलासपुर 100451

कुल्लू 113905

किन्नौर 22763

ऊना 114209

सिरमौर 121917

सोलन 113519

शिमला 172266

 

 

Advertisement