मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुक्खू सरकार समस्या बताए, निवारण करना केंद्र का काम : नड्डा

08:40 AM Aug 21, 2023 IST

ज्ञान ठाकुर/ हप्र
शिमला, 20 अगस्त
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया है कि वह आपदा से निपटने में आ रही समस्या बताए, समाधान करना केंद्र का काम है। नड्डा रविवार को बाढ़ प्रभावित सिरमौर और शिमला जिले का दौरा करने के बाद यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप और अन्य भाजपा नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। नड्‌डा ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार, राज्य सरकार की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के एक सवाल पर नड्‌डा ने कहा कि क्या घोषित करना है और क्या नहीं, यह केंद्र देखेगा। अभी हिमाचल को किस चीज की ज्यादा जरूरत है, उस पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और एयरफोर्स की टीमों को भेजा है, जिनके चलते बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सका है। नड्‌डा ने कहा कि प्रदेश सरकार जो मांग करेगी, वह उसे मिलेगा।

Advertisement

एमपी लैड का पैसा रिलीफ फंड में देने की घोषणा

नड्‌डा ने घोषणा की कि सभी सांसद अपने एमपी लैड फंड का बचा हुआ पैसा रिलीफ फंड में देंगे। इससे पूर्व नड्‌डा ने पौंटा साहिब के सिरमौरी ताल व सतौन गांव, शिमला के कृष्णानगर और शिव मंदिर बावड़ी भूस्खलन स्थल का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से बात की। नड्डा ने राहत शिविर का भी दौरा किया।

अब तक 622 करोड़ की मदद

नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र से हिमाचल को 622 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद अभी तक मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आज ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 200 करोड़ रुपये एसडीआरएफ के तहत जारी किए हैं, जो सोमवार को हिमाचल को मिल जाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत लगभग 2700 करोड़ रुपये अलग से जारी किए हैं। नड्डा ने कहा कि एनएच को हुए नुकसान की भरपाई के लिए गडकरी 400 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement