भाजपा सरकार की योजनाओं को टारगेट कर रही सुक्खू सरकार : जयराम
शिमला, 30 जुलाई (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमकेयर, सहारा, सामाजिक पेंशन और गृहिणी सुविधा योजना जैसी योजनाएं सुक्खू सरकार इसलिए बंद कर रही है क्योंकि यह योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई हैं। लोग आज भी इन योजनाओं की चर्चा करते हैं। इसलिए सत्ता में आते ही पूर्व सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को सरकार ने टारगेट करना शुरू कर दिया। सुक्खू सरकार के सत्ता में आते ही हिमकेयर का पैसा रोका गया, जिससे इलाज कर रहे अस्पतालों को एक समय बाद समस्या हुई और उन्होंने इलाज करना बंद कर दिया और लोग दर-दर भटकने को मजबूर हुए। अब सुक्खू सरकार ने हिमकेयर की सुविधा को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया है। पुराना भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में अस्पतालों का करोड़ों रूपए बकाया है। सरकारी अस्पतालों में भी बकाए का भुगतान न होने की वजह से ज़रूरी सामानों की सप्लाई रुकी हुई है। बीमारी का इलाज जल्दी से जल्दी करवाना ही पड़ता है। इसलिए लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करनी पड़ रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी तो यह बस एक शुरुआत है। आने वाले समय में सुक्ख़ू सरकार भाजपा सरकार के समय दी गई सभी सुविधाएं छीनने वाली हैं। कई परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षा शुल्क को दुगुना कर दिया गया है। आगे और भी सुविधाओं की क़ीमत सरकार बढ़ाने वाली है। बिजली की सब्सिडी छीनकर अब सरकार लोगों को पानी का बिल भी पकड़ाने की योजना बना रही है। अधिकारियों को ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, विभाग में प्रेजेंटेशन भी हो चुकी है। सरकार से जुड़े लोगों की माने तो महिलाओं को मिल रही बस किराए में छूट की योजना पर भी अपनी नज़र टेढ़ी किए हुए है।