For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुक्खू सरकार की सीए स्टोर और ग्रेडिंग-पैकेजिंग सेंटर निजी हाथों में देने की तैयारी

07:14 AM Apr 02, 2025 IST
सुक्खू सरकार की सीए स्टोर और ग्रेडिंग पैकेजिंग सेंटर निजी हाथों में देने की तैयारी
Advertisement

शिमला, 1 अप्रैल (हप्र)
गम्भीर आर्थिक संकट में फंसी हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार जल्द ही एचपीएमसी के सीए स्टोर और ग्रेडिंग पैकेजिंग सेंटर निजी हाथों में सौंपेगी। एचपीएमसी निदेशक मंडल ने यह फैसला एचपीएमसी को कमाऊ पूत बनाने और इसे अपने पैरों पर खड़ा करने के मकसद से लिया है। सरकार ने इसकी तैयारी भी कर ली है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को शिमला में एचपीएमसी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि एचपीएमसी नये वाइन और लीकर ब्रांड भी शुरू करने जा रही है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि देशभर में एचपीएमसी की जमीनों को निगम की कमाई का माध्यम बनाया जाएगा। इससे निगम को 100 करोड़ से अधिक की अपफ्रंट मनी और 2 करोड़ रुपये से अधिक मासिक आमदन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी प्रदेश में जल्द जिओ थर्मल से सीए स्टोर बनाने जा रहा है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान एचपीएमसी को अब तक का सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी ने अब तक का सर्वाधिक 2000 टन एप्पल कंसंट्रेट का भी उत्पादन किया है। बागवानी मंत्री ने कहा कि एचपीएमसी सेब की प्रोक्योरमेंट के अलावा एप्पल कंसंट्रेट, वाइन और बिना आर्टिफिशियल शुगर ऐड किए जूस बनाने का भी काम कर रहा है। यही कारण है कि 31 मार्च को पूरा हुए वित्त वर्ष के दौरान एचपीएमसी को आज तक का अधिकतम मुनाफा हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement