For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कर्मचारियों की पेंशन में कटौती करने जा रही सुक्खू सरकार : जयराम

08:01 AM May 30, 2024 IST
कर्मचारियों की पेंशन में कटौती करने जा रही सुक्खू सरकार   जयराम
सुंदरनगर के निहरी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के लिए प्रचार करने पहुंचे जयराम ठाकुर और विधायक राकेश जम्वाल। -निस
Advertisement

मंडी, 29 मई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकसभा चुनावों के बाद ओपीएस की राशि में बड़ी कटौती करने जा रही है। कर्मचारियों को अभी रिटायरमेंट पर मिलने वाली सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता है लेकिन अब सरकार सिर्फ 30 प्रतिशत देने पर मुहर लगाने वाली है। पुख्ता जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में फाइल बनकर तैयार हो चुकी है और यह फाइल चीफ सैक्रेटरी के पास पहुंच भी गई है। कैबिनेट मीटिंग के लिए इस फाइल को एजेंडे में शामिल भी कर दिया गया है। चुनावों के बाद जो पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी उसमें इस पर मुहर लग जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर 30 प्रतिशत की पेंशन देनी है तो फिर ओपीएस और एनपीएस में क्या अंतर रह जाएगा। प्रदेश सरकार न अभी तक कर्मचारियों को डीए दे पाई है और न ही एरियर। उल्टा पेंशन में भी कटौती करने जा रही है। उन्होंने कर्मचारियों को चेताया कि कर्मचारी इस बात को लेकर सचेत हो जाएं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनके साथ बड़ा अन्याय होने वाला है।
जयराम ठाकुर से उनकी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद ओपीएस बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि भाजपा कभी बदले की भावना से काम नहीं करती है। कांग्रेस ने बदले की भावना से काम करते हुए पूर्व सरकार के समय में खोले गए एक हजार संस्थानों को बंद किया है। जयराम ने मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा 55 लाख की राशि मिलने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को भी कोरा झूठ बताया। उन्होंने कहा कि सीएम बताएं कि यह राशि कहां मिली, किसकी थी और सबसे बड़ी बात कि क्या इसे पुलिस के हवाले किया गया, या कोई मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोक निर्माण रहते बरसात के बाद सड़कों से मलबा तक नहीं हटा सका हो और शहरी विकास मंत्री होने के बाबजूद कोई प्लान नहीं बना सका हो वो बड़े विजन की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कंगना रणौत को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेगी। उन्होंने प्रेसवार्ता में कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लेकर एक क्लिप भी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, प्रवक्ता प्रताप ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×