सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर विफल : जयराम ठाकुर
शिमला, 7 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप हैं और सुक्खू सरकार 6 महीने में ही हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जयराम ठाकुर ने आज शिमला में एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई है और 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने के बाद भी सरकार एक हजार करोड़ रुपए के ओवरड्राफ्ट में चल रही है।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता संभालते ही लोगों पर टैक्स का बोझ बढ़ाना आरंभ कर दिया है। उन्होंने सरकार पर पूर्व में जनता को दी गई सुविधाएं छीनने का भी आरोप लगाया।
‘जनजातीय भवन के लिए जमीन दे सरकार’
हिमाचल प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार से बिलासपुर स्थित एम्स के नजदीक जनजातीय क्षेत्र के लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है ताकि यहां सराय भवन का निर्माण किया जा सके। उन्होंने आज शिमला में कहा कि बिलासपुर एम्स के नजदीक रोगियों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की बहुत जरूरत है। प्रतिभा सिंह ने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्र में भूमिहीनों के लिए नौतोड़ जमीन उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।