मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एफआईआर विवाद में पीछे हटी सुक्खू सरकार, शिक्षकों से संवाद के निर्देश

08:21 AM May 05, 2025 IST

शिमला, 4 मई (हप्र)
वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल की सुक्खू सरकार को प्राथमिक शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई महंगी पड़ती दिख रही है। 900 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज होने की खबरों के बाद सरकार अब पीछे हट गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मुद्दों पर संघ के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि शिमला पुलिस ने 900 शिक्षकों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। उन्होंने कहा कि केवल पांच पदाधिकारियों के खिलाफ सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन करने और गैर कानूनी तरीके से एकत्रित होने पर मामला दर्ज किया गया है। चंबा जिले के चेली गांव के पास डोंडरा नाला में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए की राहत राशि प्रदान की है। हादसे में 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं।

Advertisement

Advertisement