सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक आज, सीपीएस मसले पर होगा मंथन
शिमला, 15 नवंबर (हप्र)
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को शिमला में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सीपीएस के मामले में आए हाईकोर्ट के फैसले पर चर्चा होगी। मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद सरकार इस मामले में आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं सीपीएस पर आए फैसले की कैबिनेट में चर्चा की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के 2 वर्ष के कार्यक्रम व शीतकालीन सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है। सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल 11 दिसम्बर को पूरा होना है और शीतकालीन सत्र का आयोजन भी दिसम्बर माह में होना है। सरकार की तरफ से इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में करुणामूलक आधार पर नियुक्ति देने से संबंधित विषय को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों पर बैठक में चर्चा संभव है। होम स्टे और अन्य मसलों पर भी चर्चा संभव है।