मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरगाड़ी कांड में मृतक के बेटे सुखराज सिंह गिद्दड़बाहा से लड़ेंगे उपचुनाव

07:17 AM Sep 03, 2024 IST

संगरूर, 2 सितंबर (निस)
बरगाड़ी गोलीकांड के मृतक भाई कृष्ण भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह न्यामीवाला ने उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अपने साथियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुखराज सिंह ने कहा कि वह गिद्दड़बाहा हलके के आगामी उपचुनाव में पंथक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उनके सहयोगियों ने कहा कि हम सभी सिख संगठनों की ओर से गिद्दड़बाहा के सभी निवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस बार भाई सुखराज सिंह न्यामीवाला का समर्थन करें ताकि वह क्षेत्र के मुद्दों के साथ गिद्दड़बाहा निवासियों की आवाज उठा सकें। इस मौके पर कोमल भुल्लर, गुरसेवक सिंह दौला, निर्मल सिंह हुस्नर, संदीप सिंह, जसवीर सिंह गुरुसर, गुरदीप सिंह, थाना सिंह जस कोटली अबलू, लवप्रीत सिंह गिद्दड़बाहा, राजविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement