मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Operation Sindoor: ब्रह्मोस से लैस सुखोई ने ध्वस्त किए नापाक मंसूबे

05:00 AM May 11, 2025 IST
सुखोई 30एमकेआई एवं ब्रह्मोस मिसाइल। -फाइल फोटो-प्रेट्र

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू, नयी दिल्ली, 10 मई

Advertisement

Operation Sindoor: शनिवार तड़के भारत ने पाकिस्तान की नापाक सैन्य अभियान का जवाब ब्रह्मोस से लैस सुखोई-30 एमकेआई से दिया। इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की ताकत से ही भारत ने पड़ोसी देश के छह एयरबेस और दो रडार साइटों को निशाना बनाया। यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला ऑपरेशनल फायरिंग था।

युद्ध विराम की घोषणा से पहले चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘हमारे लड़ाकू विमानों से हवा में दागे जाने वाले सटीक हथियारों का उपयोग करके रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।’

Advertisement

पसरूर और सियालकोट विमानन बेस पर रडार साइटों को भी सटीक हथियारों का उपयोग करके निशाना बनाया गया। गौर हो कि पाकिस्तान ने पंजाब में कई जगहों पर हमला करने की कोशिश की।

पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए सशस्त्र ड्रोन, ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, घूमते हुए हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया और श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर के हवाई ठिकानों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर पर हमला किया। भारतीय सेना ने प्रभावी और आनुपातिक रूप से जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है।

चंडीगढ़ था पाकिस्तान के टारगेट पर

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान के रडार पर चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाके थे। सूत्रों ने कहा कि चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाके, जिनमें मोहाली और पंचकूला शामिल हैं, जहां कई महत्वपूर्ण रक्षा और नागरिक प्रतिष्ठान हैं, पाकिस्तान की ‘उकसाने वाली’ कार्रवाई की चपेट में थे।

पाकिस्तान ने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था। उसने बुनियादी ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया था। सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Brahmos MissileHindi NewsIndia-Pak WarIndian ArmyOperation SindoorSukhoi Aircraftआपरेशन सिंदूरब्रह्मोस मिसाइलभारत पाक युद्धभारतीय सेनासुखोई विमानहिंदी समाचार