सुखोई-30 ने पूरा किया लंबी दूरी का मिशन
नयी दिल्ली (एजेंसी)
भारतीय वायुसेना के एसयू-30एमकेआई (सुखोई-30) लड़ाकू विमानों के एक बेड़े ने हिंद महासागर क्षेत्र में 8 घंटे तक एक रणनीतिक मिशन को अंजाम दिया। 4 राफेल विमानों ने कुछ दिन पहले इसी तरह का मिशन चलाया गया था। इस मिशन से जुड़े लोगों ने बताया कि एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने बृहस्पतिवार को हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान भरी और इससे लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की उसकी परिचालन क्षमता प्रदर्शित हुई। वायुसेना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘हिंद महासागर क्षेत्र में एक और यात्रा ! इस बार, आईएएफ एसयू-30 ने लगभग आठ घंटे की उड़ान एक अलग धुरी पर भरी।’ आईएएफ ने दो मिशन को ऐसे समय अंजाम दिया है, जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। आईएएफ ने बृहस्पतिवार और पिछले महीने के अंत में अंजाम दिये गये मिशन के विवरण का खुलासा नहीं किया।