For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sukhna Lake Alert तीन दिन की बारिश से सुखना लेक 1158.5 फीट पर पहुंची, खतरे के करीब

12:11 PM Jul 01, 2025 IST
sukhna lake alert तीन दिन की बारिश से सुखना लेक 1158 5 फीट पर पहुंची  खतरे के करीब
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

चंडीगढ़ में लगातार तीन दिन से हो रही तेज बारिश ने एक ओर तो भीषण गर्मी से राहत दी, लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सुखना लेक का जलस्तर सोमवार देर रात 1158.5 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 1163 फीट से सिर्फ 4.5 फीट नीचे है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यूटी इंजीनियरिंग विभाग ने 24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है और झील क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। विभाग का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा तो फ्लड गेट खोलकर पानी सुखना चो में छोड़ा जाएगा, ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न बने।

Advertisement

तेज गर्मी से सीधे झमाझम बारिश तक

14 जून को झील का जलस्तर गिरकर 1156.5 फीट रह गया था — जो 15 मई के स्तर से भी नीचे था। लेकिन बीते 72 घंटों की बारिश ने जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी कर दी है। सिर्फ सोमवार रात की बारिश में 72.3 मिमी पानी रिकॉर्ड हुआ, वह भी महज पौने दो घंटे में।

जून ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

इस बार जून महीने की कुल बारिश 263.9 मिमी रही, जो 2013 के 251.5 मिमी रिकॉर्ड को पार कर गई। यह सामान्य से 68.6% अधिक है और बीते एक दशक का सबसे अधिक वर्षा वाला जून बन गया है।

मंगलवार सुबह भी करीब 9 बजे बारिश दोबारा शुरू हो गई, जिससे मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन झील के बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए रखनी जरूरी हो गई है।

बारिश जारी रहेगी, पर 5 जुलाई से थोड़ी राहत

मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, ऊपरी हवा का चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 1 से 4 जुलाई तक अच्छी बारिश संभव है। 5 जुलाई के बाद बारिश कुछ धीमी हो सकती है, लेकिन मानसून कमजोर नहीं पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement