एक माह के लिए बंद रहेंगी सुखचैन, न्यू तरमाला माइनर
अबोहर, 30 दिसंबर (निस)
विधानसभा हलका लंबी, मलोट और बल्लूआना के किसानों को सिंचाई पानी देने वाली सुखचैन और न्यू तरमाला माइनर 6 जनवरी से 5 फरवरी तक रीलाइनिंग कार्य के चलते बंद रहेंगी। नहरी एवं भूमिगत वाटर मंडल के कार्यकारी इंजीनियर ने संबंधित गांवों के जल कार्यों को पानी का पर्याप्त भंडारण करने का सुझाव दिया है।
सुखचैन माइनर, जो मलोट के गांव माहूआना के पास सरहिंद फीडर से निकलती है, गांव मेहराणा, सुखचैन, खैरपुरा, बहादुरखेड़ा और अन्य गांवों को पानी देती है। न्यू तरमाला माईनर, जो लंबी नहर से निकल कर अन्य गांवों को पानी प्रदान करती है, दोनों नहरों में रिसाव की समस्या थी, जिसके कारण पानी की उपलब्धता प्रभावित हो रही थी। कीर्ति किसान यूनियन के नेता विनोद कुमार ने पहले 15 जनवरी से नहर बंद करने पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि अगर पानी की आपूर्ति में देरी होती है तो किसानों को नुक्सान हो सकता है, खासकर किन्नू के बागों में।
उनके दबाव के बाद, नहरी विभाग ने 6 जनवरी से नहर बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को कोई नुकसान न हो और समय रहते रीलाईनिंग का कार्य पूरा हो सके। विभाग का कहना है कि इस योजना से किसानों को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं होगा और 5 फरवरी के बाद नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।