सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, कई बार बुलाने पर भी नहीं पेश
चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)
Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब ने तनखैया (धार्मिक दोषी) घोषित किया है। यह निर्णय तख्त के पंज प्यारे ने लिया, जो सिख धर्म में धार्मिक अनुशासन से जुड़ा गंभीर दंड माना जाता है।
सुखबीर बादल पर आरोप है कि उन्होंने तख्त श्री पटना साहिब के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया था। इसको लेकर तख्त की ओर से उन्हें कई बार हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने किसी भी समन का पालन नहीं किया। इसके चलते तख्त के पंज प्यारे ने उन्हें तनखैया करार देते हुए आगे पेश होने का आदेश दिया है।
यह घटनाक्रम सिख धार्मिक संस्थाओं के भीतर चल रहे सत्ता संघर्ष को और तेज करता प्रतीत हो रहा है। तख्त श्री पटना साहिब का यह निर्णय श्री अकाल तख्त साहिब की पारंपरिक सर्वोच्चता को चुनौती देने जैसा भी देखा जा रहा है, जिससे सिख धर्म के भीतर धार्मिक नेतृत्व को लेकर मतभेद और गहरे हो सकते हैं।