For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

sukhabir Badal : हमले के अगले दिन सुखबीर बादल ने तख्त केशगढ़ साहिब में दी सेवा

04:46 AM Dec 06, 2024 IST
sukhabir badal   हमले के अगले दिन सुखबीर बादल ने तख्त केशगढ़ साहिब में दी सेवा
Advertisement

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (एजेंसी)
जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के रूपनगर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच तख्त केशगढ़ साहिब के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवा दी।
‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल सुरक्षाकर्मियों के घेरे में आनंदपुर साहिब पहुंचे। वह ‘सेवादार’ की नीली वर्दी में एक हाथ में भाला लेकर गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर सुबह नौ बजे से एक घंटे के लिए बैठे। व्हीलचेयर पर बैठे शिअद नेता बादल (62) ने बाद में कीर्तन सुना तथा सामुदायिक रसोईघर में बर्तन भी धोये। वह 2007-2017 के बीच पंजाब में शिअद सरकार और पार्टी द्वारा की गयी ‘गलतियों’ के लिए सिखों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय अकाल तख्त द्वारा सुनायी गयी धार्मिक सजा का पालन कर रहे हैं। अकाल तख्त ने उन्हें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अलावा तख्त केशगढ़, तख्त दमदमा साहिब तथा मुक्तसर के दरबार साहिब एवं फतेहगढ़ साहिब में ‘सेवादार’ के रूप सेवा करने का निर्देश दिया है। स्वर्ण मंदिर में प्रायश्चित के दूसरे दिन बुधवार को बादल तब बाल-बाल बच गए, जब पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी नारायण सिंह चौरा ने उन पर गोली चलाई।

Advertisement

तीन दिन के रिमांड पर हमले का आरोपी

आरोपी को कोर्ट में ले जाती पुलिस। - विशाल कुमार

सुखबीर बादल पर हमले के आरोपी नारायण सिंह चौरा को बृहस्पतिवार को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। गौर हो कि चौरा पहले खालिस्तानी आतंकी था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement