For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुखबीर बादल पहुंचे ग्रामीणों के बीच, मदद की पेशकश

08:36 AM Jul 17, 2023 IST
सुखबीर बादल पहुंचे ग्रामीणों के बीच  मदद की पेशकश
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल मूनक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 16 जुलाई (निस)
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज चांदपुरा बांध के पास दरार को भरने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों को मदद की पेशकश की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से किसानों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ने के बजाय उनके साथ मिलकर काम करने और प्रशासन को निर्देश देने का आग्रह किया है। बादल ने कुलरियां गांव में दरार वाली जगह पर ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘किसानों ने मुझे बताया कि जब हरियाणा सरकार ने अपने क्षेत्रों को राहत देने के लिए बांध तोड़ दिया और बाढ़ का पानी उनके गांवों में घुस गया, जिसके बाद मानसा प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।’ बादल ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें यह भी बताया कि नागरिक प्रशासन ने उन्हें बाढ़ सुरक्षा कार्य में लगे 100 से अधिक ट्रैक्टरों के लिए न तो जेसीबी मशीन और न डीजल प्रदान किया। हरियाणा के पड़ोसी गांव के किसानों ने बताया कि कैसे हरियाणा सरकार ने अपने क्षेत्र में घग्गर नदी के तटबंधों को मजबूत करने के लिए पांच जेसीबी के साथ-साथ अन्य उपकरण और बहुत लोगों को तैनात किया, लेकिन पंजाब सरकार ने कुछ भी नही किया’।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement