कोटकपुरा गोलीकांड केस में सुखबीर बादल की पेशी, अगली सुनवाई 19 को
08:27 AM Aug 05, 2023 IST
Advertisement
संगरुर, 4 अगस्त (निस)
शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल कोटकपुरा गोलीकांड मामले में आज फरीदकोट अदालत में पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 अगस्त को होगी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली नगर पंचायत चुनाव के लिए तैयार है। चार्जशीट के आरोपियों में से सुखबीर सिंह बादल बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने के लिए अदालत से परमिशन लेकर विदेश गए हुए हैं, जबकि तत्कालीन डीआईजी फिरोजपुर अमर सिंह चाहल व तत्कालीन एसएचओ थाना सिटी कोटकपुरा गुरदीप सिंह, तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल व एसएसपी मोगा रहे चरनजीत सिंह शर्मा के आज अदालत में उपस्थित होने का अनुमान था।
Advertisement
Advertisement