सुखबीर बादल ने कड़ी सुरक्षा में तख्त श्री दमदमा साहिब में निभाई सेवा
बठिंडा, 9 दिसंबर (निस)
आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा के तीसरे चरण के तहत बठिंडा जिले स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब सेवा निभाने पहुंचे। अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर सिंह बादल को दी गई सजा का आज 7वां दिन है। सुखबीर सिंह बादल हरमिंदर साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में सजा काट चुके हैं। उन्होंने तख्त साहिब के प्रवेश द्वार पर सेवादार के रूप में सेवा संभाली है। इस दौरान चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी। इसके बाद सुखबीर बादल ने कीर्तन सरवन किया और फिर बर्तन साफ करने की सेवा की। इससे पहले रविवार देर शाम तक तलवंडी साबो स्थित तख्त दमदमा साहिब को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। तख्त साहिब परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सिविल एवं वर्दी में तैनात रहे। तख्त साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को मेटल डिक्टेटर से होकर गुजारा गया, वहीं तख्त साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार का एक रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बठिंडा रेंज के डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी अमनीत कोंडल ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया।