Sukhbir Badal Attack: पंजाब के राज्यपाल से ‘निष्पक्ष' जांच की मांग करेगा शिअद
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (भाषा)
Sukhbir Badal Attack : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कोर कमेटी ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल की हत्या के प्रयास की ‘‘निष्पक्ष'' जांच की मांग को लेकर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से संपर्क करेगी।
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर बुधवार को शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर एक पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चलाई, लेकिन वहां सादे कपड़ों में मौजूद एक पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी को पकड़ लिए जाने से उसका निशाना चूक गया और बादल बाल-बाल बच गए।
पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों'' के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार' के रूप में बादल की सजा का यह दूसरा दिन था, जिसे ‘कवर' करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे में हमले का पूरा दृश्य ‘रिकॉर्ड' हो गया। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोर कमेटी की बैठक, जो पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है, की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने की।
समिति ने कहा कि हत्या का यह प्रयास अकाल तख्त के प्रतीक ‘मीरी पीरी' की अवधारणा और विचारधारा तथा पवित्र हरमंदिर साहिब पर भी हमला है। घटना के सिलसिले में पंजाब पुलिस की जांच को खारिज करते हुए समिति ने कहा कि वह कटारिया से संपर्क कर ‘‘निष्पक्ष'' जांच की मांग करेगी।