मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुहाना सैनी एवं सौम्यजीत घोष बने टेबल टेनिस चैंपियन

05:07 PM Aug 23, 2021 IST

सोनीपत, 22 अगस्त (निस)

Advertisement

55वीं हीरो हरियाणा स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करतेे हुए सुहाना सैनी व सौम्यजीत घोष ने अपने-अपने वर्ग में खिताब जीत लिया। टेबल टेनिस एसोसिएशन, हरियाणा के वाइस प्रेसिडेंट ललित पवांर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में डीपीएस स्कूल, सोनीपत में आयोजित 5 दिवसीय 55वीं हीरो हरियाणा स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत बतौर मुख्यातिथि पंवार ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है, बल्कि खेलने से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। आज खिलाड़ी ही विदेशी जमीं पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है, खासकर सोनीपत के खिलाड़ी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारिगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
चैंपियनटेनिससुहानासौम्यजीत