प्रॉपर्टी आईडी को रजिस्ट्री वाले एनडीसी पोर्टल से हटाने का सुझाव
चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सीएम नायब सिंह सैनी तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। उन्होंने इनमें प्रॉपर्टी आईडी में आ रही त्रुटियों को ठीक करने का सुझाव दिया है। जैन का कहना है कि प्रॉपर्टी आईडी को रजिस्ट्री वाले एनडीसी पोर्टल से कुछ समय के लिए हटाकर पहले त्रुटियां दूर की जाएं ताकि प्राॅपर्टी धारक राहत महसूस कर सकें। राजीव जैन का कहा है कि सर्वे करने वाली एजेंसी ने अड़ोसी-पड़ोसी से पूछकर प्राॅपर्टी मालिक का नाम आईडी में दिखा दिया। असली मालिक नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेने जाता है तो किसी और का नाम देखकर उसे झटका लगता है। इसलिए ये एनडीसी पोर्टल से हटते ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा जो कॉलोनी वक्फ, कस्टोडियन या निगम की जमीन पर बनी है, उसमें सर्वे के दौरान मालिक का नाम चढ़ गया वह ठीक नहीं हो सकता। चूंकि जमीन की रजिस्ट्री उपलब्ध नहीं हो जाएगी। इन एरिया में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उनके वारिसों के नाम नहीं चढ़ता। इन कॉलोनियों में शपथ पत्र के आधार पर रिकॉर्ड दुरुस्त किया जाए। राजीव जैन ने पत्र में बताया बहुत से मकान मालिक ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु आधार कार्ड बनने से पहले हो गई है। मृतक का आधार न होने के कारण वारिसों का नाम नहीं चढ़ पा रहा है। सभी प्रॉपर्टी के बिल बांटने की व्यवस्था स्वयं सहायता समूह के द्वारा की जाए।