मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन्ना किसानों ने विधायक कल्याण के सामने रखी शुगर मिल की समस्या

09:03 PM Jun 26, 2023 IST
करनाल मेें विधायक को समस्याओं के बारे में अवगत करवाते गन्ना उत्पादक किसान।-हप्र

करनाल, 25 जून (हप्र)

Advertisement

करनाल मेें विधायक को समस्याओं के बारे में अवगत करवाते गन्ना उत्पादक किसान।-हप्र

कुंजपुरा व करनाल ब्लॉक के यमुना बैल्ट के गांवों के गन्ना किसानों ने करनाल सहकारी शुगर मिल में आ रही दिक़्क़तों को लेकर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण से मुलाक़ात की। लगभग 6-7 गांंवों के गन्ना किसान गांव ख़ैराजपुर में पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह के निवास पर इकट्ठे हुए, जिनसे मिलने के लिए विधायक कल्याण पंहुचे।किसानों ने शुगर मिल प्रशासन द्वारा गन्ने के बांड के लिए करवाये जाने वाले सर्वे की कार्रवाई की प्रक्रिया पर असंतोष जताया है। उन्होंने विधायक कल्याण को बताया कि सरकार द्वारा करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण करने के बाद मिल की पिराई क्षमता काफ़ी बढ़ गई है, परन्तु उसके बावजूद भी काफ़ी किसानों को अपना गन्ना दूसरी मिलों में लेकर जाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि शुगर मिल प्रशासन द्वारा किए जाने वाले सर्वे की ख़ामियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा तब तक जो लाभ सरकार द्वारा देने का प्रयास किया जा रहा है वह सुविधा किसानों को पूरी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। उन्होंने यूपी के गांवों को करनाल शुगर मिल के साथ जोड़े जाने पर विशेष रूप से आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि यूपी की तरफ़ से आने वाले किसानों के गन्ने के साथ साथ उसकी आड़ में वहां के व्यापारी भी सस्ता गन्ना ख़रीद कर करनाल मिल में बेचते हैं। विधायक हरविंदर कल्याण ने किसानों की पूरी बात सुन कर अधिकारियों से बात की तथा उन्हें विस्तार से इस विषय पर पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए। विधायक कल्याण ने आए हुए गन्ना किसानों को भी आश्वासन दिया कि पूरी प्रक्रिया का विस्तार से अध्ययन किया जाएगा तथा जो भी ख़ामियां हैं, उनको दूर करवाया जाएगा।

 

Advertisement

Advertisement