मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल में शुगर मिल कर्मी सीएम आवास पर शुरू करेंगे आमरण अनशन

07:58 AM Nov 17, 2023 IST

रोहतक, 16 नवंबर (हप्र)
शुगर मिल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर शुगर मिल कर्मचारी महासंघ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल रोहतक शुगर मिल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मिला तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर के ज्ञापन दिया।
सातवें वेतन आयोग का एरियर, सरकार की एक्स ग्रेशिया नीति को शुगर मिलों में लागू करने, वेतनिक अवकाश 180 दिन से बढ़कर 300 दिन करने कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, शुगर मिल भुना व सिरसा के कर्मचारी के वेतन भत्तों को बहाल करने इत्यादि को लेकर के ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 17 नवंबर को सहकरिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ होने वाली महासंघ की वार्ता में कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 22 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
इससे पूर्व, शुगर मिल कर्मचारी महासंघ हरियाणा की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक शुगर मिल में अध्यक्ष वीरेंद्र राणा की अध्यक्षता में हुई। महासंघ के प्रदेश महामंत्री कृष्ण धीमान ने बताया कि शुगर मिल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर महासंघ का प्रतिनिधिमंडल आज सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मिला तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सहकारिता क्षेत्र के प्रभारी हनुमान गोदारा ने कहा कि 14 नवंबर को करनाल शुगर मिल के उद्घाटन के दौरान सहकारिता मंत्री का घेराव किया गया था, यदि कल की वार्ता में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 22 नवंबर से सीएम सिटी करनाल में महासंघ द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सभी शुगर मिलों के पदाधिकारियों जोगिंदर सिंह रोहतक, महिपाल नैन शुगर मिल महम, वेद प्रकाश गोहाना, हरदयाल सिंह पलवल, पवन जोगी करनाल, सत्यवान कैथल, पैक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल नैन तथा महामंत्री सुरजीत सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement