मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

14 को शुरू होगी शुगर मिल, 55 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य

07:01 AM Nov 12, 2023 IST
करनाल स्थित शुगर मिल का बाहरी दृश्य। -हप्र

रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 11 नवंबर
दी करनाल सहकारी चीनी मिल में पिराई सत्र 14 नवंबर को शुरू होगा, इस बार मिल प्रशासन ने 55 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के साथ 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे पूरा करने के लिए मिल प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यहीं मिल प्रबंधन द्वारा पहली बार ऑनलाइन टोकन सिस्टम की शुरुआत की है, जो किसानों के लिए राहत राहत की बात हैं। सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक हितेंद्र कुमार ने बताया कि मिल में 35 सौ टीसीडी के नये प्लांट का तीसरा पिराई सत्र 14 नवंबर को शुरू होगा।
128 गांवों में मिल के अधीन क्षेत्र में किसानों द्वारा 22 हजार 500 सौ एकड़ में गन्ने की बिजाई की गई है। इसमें 80 प्रतिशत अगेती व 20 प्रतिशत मध्यम किस्म का गन्ना है। पिराई सत्र में मिल द्वारा 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के साथ 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है।
इससे किसानों को लगभग 212 करोड़ रुपये गन्ने की अदायगी के रूप मे दिये जायेगें। उन्होंने बताया कि करनाल चीनी मिल में पहली बार किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम भी लागू किया जा रहा है। किसान अपने घर बैठे हुए अपना अग्रिम टोकन लगा सकते हैं, जिसकी सहायता से किसानों को घर बैठे ही मिल मे उसको लाइन नम्बर अलॉट कर दिया जायेगा।
किसान टोकन अनुसार ही समयानुसार गन्ना लेकर मिल में आएंगे। उन्होंने कहा कि मिल को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा।

Advertisement

किसानों को साप्ताहिक आधार पर होगा भुगतान

मिल एमडी ने बताया कि करनाल सहकारी चीनी मिल द्वारा पिराई सत्र प्रारम्भ होते ही साप्ताहिक आधार पर गन्ने का भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यही नहीं मिल द्वारा 13 मेगावाट बिजली का निर्यात होगा, जिससे करीब 22 से 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी मिल द्वारा प्राप्त की जायेगी।

Advertisement
Advertisement