मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को गन्ना पर्ची वितरण में चीनी मिल बनी पेपरलैस

07:25 AM Nov 27, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 26 नवंबर (निस)
विभिन्न क्षेत्रों में 29 राष्ट्रीय अवार्ड व 5 राज्यस्तरीय अवार्ड जीत चुकी शाहाबाद सहकारी चीनी मिल उत्तरोत्तर विकास के क्षेत्र में नयी शुरुआत कर रही है। मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि किसानों को गन्ना पर्ची वितरण हेतु शाहाबाद चीनी मिल पेपरलैस हो गई है तो वहीं गन्ना मूल्य भुगतान साफ्टवेयर के जरिये सीधा खाते में जाएगा, इस क्षेत्र में मिल मैनलैस होगी। मिल में पेराई सत्र 2024-25 के मद्देनजर अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर मिल के अधीक्षक बाल किशन मौजूद थे। मिल को गुरुग्राम में संपन्न 71वें सहकारिता सप्ताह के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा शुगर रिकवरी व अन्य उपलब्धियों के लिए विशेष अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया, जो मिल की महिला डायरेक्टर नायब कौर व सुरेंद्र कौर ने प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement