शुगर मिल प्रशासन ने निभाया वादा
शाहाबाद मारकंडा (निस)
शुगर मिल प्रशासन ने अपना वादा निभाते हुए एक सप्ताह के भीतर ही किसानों द्वारा डाले गए गन्ने का 6 करोड़ 12 लाख रुपये का भुगतान बैंक के माध्यम से कर दिया। यह जानकारी देते हुए मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल का पिराई सत्र 23 दिसंबर को शुरू हुआ था और इस वर्ष विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद पिराई सत्र ठीक समय पर चालू किया गया। मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ के दौरान उन्होंने उपस्थित गन्ना उत्पादकों को आश्वासन दिया था कि मिल द्वारा खरीदे गए गन्ने का भुगतान प्रति सप्ताह किया जाएगा। इसलिए अपने आश्वासन के बाद मिल द्वारा 30 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 6 करोड़ 12 लाख बैंकों के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दिया गया है। हरियाणा की सभी सहकारी चीनी मिलों में से सबसे पहले शाहाबाद शुगर मिल द्वारा गन्ने का भुगतान किया गया है। मिल द्वारा इस पिराई सत्र में 70 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है। मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल द्वारा इस पिराई सत्र में ऑनलाइन टोकन को लागू किया गया है, जिससे किसान स्वयं अपनी ट्राली का टोकन लगा सकते हैं। ट्राली का टोकन ऑनलाइन ही लगाएं व मिल में साफ-सुथरा व ताजा जड़रहित तथा अगोला रहित गन्ना सप्लाई करें, क्योंकि साफ-सुथरे गन्ने से मिल की रिकवरी बढ़ती है।