मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुदेश कुमार को मिला ‘बेस्ट वर्कर’ अवार्ड

07:54 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सुदेश कुमार ‘बेस्ट वर्कर’ का अवार्ड प्राप्त करते हुए।

चंडीगढ़, 26 जनवरी (ट्रिन्यू)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीएमसीएच सेक्टर-32 में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंट्रल स्टोर के सुदेश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘बेस्ट वर्कर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीएमसीएच के निदेशक डॉ. एके अत्री और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी थामी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
समारोह में अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा की और संस्थान के विकास में उनके योगदान को सराहा।

Advertisement

Advertisement