मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधान पद के लिए सुदेश व बलवीर बालगुहेर ने भरा नामांकन

07:26 AM Dec 17, 2024 IST
फरीदाबाद में सोमवार को प्रधान पद का नामांकन पत्र राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सुनील चिंडालिया व अनिल चिंडालिया को सौंपते बलवीर सिंह बालगुहेर व उनकी टीम। -हप्र

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के आगामी 3 वर्षों के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में सुदेश जैनवाल ने प्रधान पद पर व अन्य 21 पदों पर भी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी क्रम में बलबीर बालगुहेर ने प्रधान व अन्य प्रताशियों ने 21 पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया। संघ के राज क्षत्रीय आंदोलन के तहत आज नगर निगम कार्यालय पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान स्व. गोपीचंद की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व संघ के राज्य उपमहासचिव सुनील कुमार चिंडालिया, जिला प्रधान दलीप बोहत व जिला सचिव अनिल चिंडालिया उपस्थित रहे। संघ के जिला सचिव अनिल चिंडालिया ने बताया कि 17 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी, 18 दिसंबर को दोपहर 1 जजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा तथा चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement