घनौर बीडीपीओ कार्यालय का अचानक निरीक्षण
राजपुरा, 2 जुलाई (निस)
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने आज घनौर स्थित बीडीपीओ कार्यालय का अचानक दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई और रजिस्टरों में रिकॉर्ड के उचित रखरखाव न होने को गंभीरता से लिया। डॉ. यादव ने बीडीपीओ, सुपरिंटेंडेंट, लेखाकार, पंचायत सचिवों, एपीओ, मनरेगा कर्मियों और अन्य स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांवों के विकास कार्यों और आम जनता के कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी अमरिंदर सिंह टिवाना और एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रीति यादव ने उपस्थिति रजिस्टर, 15वें वित्त आयोग से संबंधित ‘के’ रजिस्टर, लेखा रिकॉर्ड, उपयोग प्रमाण पत्रों का विवरण, पंजाब निर्माण कार्यों से संबंधित प्रमाण पत्र, रसीद एवं डिस्पैच रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि रिकॉर्ड में कमी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार लोगों को निर्बाध, समयबद्ध और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करने पर भी ज़ोर दिया।