ऊना में अचानक आई बाढ़, 10 घर क्षतिग्रस्त
शिमला/चंडीगढ़/ नयी दिल्ली, 5 जुलाई (निस/एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ से हरोली इलाके के एक गांव के 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए। खेतों और सड़कों को भी नुकसान हुआ है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंच गए। अग्निहोत्री ने इस दौरान कहा कि पानी के तेज बहाव का आना चिंता का विषय है। मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए।
उधर, पंजाब में बुधवार को बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश से जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में सड़कों पर पानी भर गया। लुधियाना के मालेरकोटला राजमार्ग स्थित डेहलों कस्बे में बारिश से लोहे के कारखाने का बाहरी छज्जा गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, तीन अन्य मलबे के नीचे दबने से घायल हो गये। हरियाणा में कैथल और गुरुग्राम सहित कई जिलों में बारिश से जलभराव की स्थिति रही। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश आपातकालीन अभियान केंद्र की तरफ से हरोली इलाके में बाढ़ की जानकारी दी गई। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में अगले 4-5 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी। हिमालय क्षेत्र में 8 जुलाई से ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। राज्य के कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है।