For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूडान : अर्धसैनिक समूह का बाजार में हमला, 54 मारे गये

07:34 AM Feb 02, 2025 IST
सूडान   अर्धसैनिक समूह का बाजार में हमला  54 मारे गये
Advertisement

काहिरा, 1 फरवरी (एजेंसी)
सूडान की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए।
संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से ‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।’
सूडान के ‘डॉक्टर्स सिंडिकेट’ ने आरएसएफ के हमले की निंदा की। इसने कहा कि एक गोला अल-नव अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा, जहां बाजार में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement