For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसयूसीआई उम्मीदवार ने चुनाव रणनीति के लिए की बैठक

10:41 AM Apr 08, 2024 IST
एसयूसीआई उम्मीदवार ने चुनाव रणनीति के लिए की बैठक
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 7 अप्रैल (हप्र)
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश शास्त्री को जिताने के लिए पाल गड़रिया धर्मशाला कुरुक्षेत्र में मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह ने की। संचालन जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा ने किया। बाद में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड सत्यवान ने बताया कि इस चुनाव में सत्ताधारी भाजपा का एनडीए और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन, दोनों ही पूंजीपतियों के सेवक गठबंधन हैं। कांग्रेस का गरीबी हटाओ और भाजपा के अच्छे दिन लोग देख चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के पीछे पूंजीपति इतना धन फूंकते हैं और साथ ही हर रोज मीडिया में प्रचार का ऐसा तूफान खड़ा करते हैं कि लोग गुमराह होकर उनके झांसों में आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीवादी भूमंडलीकरण की उन्हीं विनाशकारी आर्थिक नीतियों पर चल रही है जो कांग्रेस सरकार ने बड़े पूंजीपतियों के हितों में बनाई थी। नतीजतन, बेरोजगारी, महंगाई भीषण रूप से बढ़ रही हैं। 70 करोड़ लोग बिना रोजगार के हैं। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए लोगों को याद दिलाया कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के मोदी के वायदे का क्या हुआ। इसी तरह किसानों से वादाखिलाफी की गई है। गरीब व अमीर के बीच का फासला बढ़कर जमीन आसमान के अन्तर जितना हो गया। आरोप में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे की आमदनी 16 हजार गुना बढ़ गई। राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार किसान नेता ओमप्रकाश शास्त्री लम्बे समय से मजदूर, किसान, मेहनतकशों के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे समर्पित नेता को जिताने की अपील की। पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारी पार्टी किसान मजदूरों के हकों के लिए लड़ने वाली पार्टी है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हारूं या जीतूं आपके अधिकारों की लड़ाई, आपकी मेहनत की लूट के खिलाफ लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रखूंगा। इसमें राज्य कमेटी कामरेड बाबूराम, पूरी जिला कमेटी के सदस्यों समेत काफी संख्या में हमदर्द व समर्थक शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×