मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Suchir Balaji: मृत पाए गए OpenAI पर आरोप लगाने वाले सुचिर बालाजी, पढ़े क्या लगाए थे आरोप

11:44 AM Dec 14, 2024 IST
Suchir Balaji: ओपनएआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को में अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

न्यूयार्क, 14 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Suchir Balaji: कृत्रिम मेधा (AI) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के भारतीय मूल के एक पूर्व कर्मचारी (26) ने सैन फ्रांसिस्को में आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘द मर्करी न्यूज' ने सैन फ्रांसिस्को पुलिस और मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय के हवाले से बताया कि सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को के बुकानन स्ट्रीट स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

Advertisement

चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला है वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ‘‘फिलहाल, इसमें किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है''।

बालाजी (Suchir Balaji) को नामी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के क्रियाकलापों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता था। कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को लेकर मुकदमों का सामना कर रही है।

बालाजी ने तीन महीने पहले ओपनएआई पर लगाया था आरोप

खबर में कहा गया है कि बालाजी ने तीन महीने पहले ओपनएआई पर चैटजीपीटी तैयार करते समय अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था। आरोपों के सामने आने के बाद लेखकों, कंप्यूटर प्रोग्रामरों और पत्रकारों ने ओपनएआई के खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज कराए।

ये था आरोप

उनका कहना है कि कंपनी ने अपने कार्यक्रम को तैयार करने और इसके मूल्य को 150 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक बढ़ाने के लिए अवैध रूप से उनकी कॉपीराइट सामग्री चुराई है। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक साक्षात्कार में 23 अक्टूबर को बालाजी (Suchir Balaji) ने तर्क दिया था कि ओपनएआई उन व्यवसायों और उद्यमियों को नुकसान पहुंचा रहा है जिनके आंकड़ों का उपयोग चैटजीपीटी को तैयार करने के लिए किया गया था।

बालाजी की मां ने निजता का अनुरोध किया

खबर में कहा गया है कि बालाजी ने ओपनएआई छोड़ दिया क्योंकि वह अब उन प्रौद्योगिकियों में योगदान नहीं देना चाहते थे जिनके बारे में उनका मानना ​​था कि वे समाज को लाभ पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाएंगी। इस बीच मर्करी न्यूज की खबर के अनुसार बालाजी (Suchir Balaji) की मां ने अपने बेटे की मौत पर शोक जताते हुए निजता का अनुरोध किया है।

Advertisement
Tags :
Artificial Intelligence CompanyChatgptHindi NewsOpenAISuchir BalajiSuchir Balaji Suicideआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनीओपनएआईचैटजीपीटीसुचिर बालाजीसुचिर बालाजी आत्महत्याहिंदी समाचार