For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों पर ऐसा हमला बर्दाश्त नहीं, वीसी की जवाबदेही हो तय : हुड्डा

08:07 AM Jun 17, 2025 IST
छात्रों पर ऐसा हमला बर्दाश्त नहीं  वीसी की जवाबदेही हो तय   हुड्डा
Advertisement

हिसार, 16 जून (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस तरह जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि के छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं, वह नाकाबिले बर्दाश्त है। इस पूरे मामले में लाठी बरसाने वाले स्टाफ के साथ-साथ वाइस चांसलर की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे छात्रों की मांगों को कांग्रेस पूर्ण समर्थन देती है। अपनी मांगों के लिए आवाज उठाना छात्रों का अधिकार है। ऐसे में उन पर जानलेवा हमला करना पूरी तरह आपराधिक कार्रवाई है। कानून के मुताबिक सिर पर वार को जानलेवा हमला माना जाता है और एफआईआर भी उसी धारा में दर्ज होती है। इसलिए छात्रों के हमला करने और करवाने वाले दोनों को सजा भुगतनी पड़ेगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि छात्रों ने अभी तक पूरी तरह शांति और अनुशासन का परिचय दिया है। न्याय की इस लड़ाई को भी शांति व अनुशासन के साथ आगे बढ़ाएं। कांग्रेस समेत तमाम युवा और पूरा प्रदेश छात्रों के साथ खड़ा है। छात्रों की आवाज को कांग्रेस विधानसभा से लेकर संसद तक हर मंच पर उठाएगी। कांग्रेस के तमाम विधायकों व सांसदों ने छात्रों के बीच पहुंचकर अपने समर्थन का ऐलान किया है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे कार्यकाल में एक भी बड़ी यूनिवर्सिटी प्रदेश में स्थापित नहीं की।

Advertisement

इनसो की छात्र हड़ताल आज

हकृवि छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जजपा की छात्र संगठन इनसो ने 17 जून को पूरे प्रदेश में छात्र हड़ताल का निर्णय लिया है। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रखे जाएंगे और जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मिलकर डीसी और एसपी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें विवि कुलपति को हटाने की मांग प्रमुख होगी।

जनआंदोलन होगा तैयार... कुरुक्षेत्र विवि के पूर्व छात्र प्रधान उदयवीर पूनिया ने धरने पर पहुंचकर कहा कि सरकार ने छात्रों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन काे जन आंदोलन बना दिया जाएगा। वहीं, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति, ऑटो मार्केट स्पेयर पाटर्स एसो. ने भी आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि जरूरत पड़ी तो हिसार को टिकरी बॉर्डर बना देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement