For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

07:13 AM Apr 19, 2024 IST
स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
- एएनआई
Advertisement

बालासोर (एजेंसी) : भारत ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से ‘स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल' (आईटीसीएम) का सफल प्रक्षेपण-परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बताया कि परीक्षण के दौरान प्रक्षेपास्त्र की सभी उप-प्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वदेश संचालित लंबी दूरी की ‘सब-सोनिक' क्रूज मिसाइल का सफल निर्माण डीआरडीओ के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है। डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी के लिए विभिन्न स्थानों पर राडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर लगाए थे। भारतीय वायुसेना के एसयू-30-एमके-आई विमान से भी प्रक्षेपास्त्र की उड़ान पर नजर रखी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement