15,000 फीट पर फंसे विदेशी पैराग्लाइडरों का सफल रेस्क्यू
मंडी, 25 अक्तूबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कुल्लू-मनाली की फोजल कज पहाड़ियों में फंसे तीन विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। यह घटना वीरवार शाम की है, जिसके लिए कुल्लू जिला प्रशासन ने आज एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
उपायुक्त कुल्लू तोरल एस रवीश ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली गईं, हालांकि ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर का संचालन करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। इसके बावजूद, सभी पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के 10 अनुभवी ट्रेकरों को भी फंसे हुए पैराग्लाइडरों तक पहुंचने के लिए भेजा गया। यह तीन विदेशी पायलट न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं। माइकल 4500 मीटर, ग्रेग 3420 मीटर और रॉउसी डेयरवुड 3270 मीटर की ऊंचाई पर फंसे हुए थे। पैराग्लाइडिंग के दौरान दिशा भटकने के कारण वे इन ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे, जिसमें से एक पायलट को हल्की चोटें भी आई हैं। इसके अलावा, बीड़ बिलिंग में आगामी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियां भी जोरों पर हैं, जो 2 से 9 नवंबर तक आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 32 देशों से 150 पायलटों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है, जिसमें भारत के 25 पायलट और 10 महिला पायलट भी शामिल हैं।