मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुर्दे का किया सफल प्रत्यारोपण

08:12 AM Jun 23, 2024 IST
Advertisement

रविंद्र वासन/निस
धर्मशाला, 22 जून
राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नए आयाम स्थापित कर रहा है। ये उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा में डॉक्टरों ने गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। इस कार्य के लिए आर.एस. बाली ने समस्त टीम को बधाई दी। आर.एस. बाली ने कहा कि गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सुविधा का लाभ यहां आने वाले अनेकों मरीजों को मिलेगा और अब उन्हें पीजीआई, एम्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इससे उनके पैसों की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ मरीजों को हिमकेयर और आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में मिलेगा। उन्होंने कहा कि टांडा में यह सुविधा शुरू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर फीडबैक लेते रहे और उन्हीं के प्रयासों से आज हम सभी को इसमें सफलता मिली है। पीजीआई के डॉक्टरों का भी पूरा सहयोग इसके लिए प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया दिल के छेद और वॉल्व प्रत्यारोपण की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों को मिल रही है। अगला लक्ष्य इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ओपन हार्ट सर्जरी और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा लाना है।
प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने कहा मेडिकल कॉलेज टांडा में गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सफलता का श्रेय हिमाचल सरकार तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली को बहुत जाता है क्योंकि इस सुविधा को यहां लाने के लिए इन्होंने निरंतर प्रयास किए। उन्होंने कहा कि आज जिस डाक्टर द्वारा गुर्दे का प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया है वह डाॅ. अमित भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, डॉ. अभिनव राणा, डॉ. अमित, डॉ. संजीव, डॉ. धीरज उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement