उत्साह से कामयाबी
अमेरिका में जीवन बीमा विक्रय क्षेत्र में फ्रैंक बैजर अपने व्यवसाय के आरंभिक काल में असफल हो चुके थे। उन्होंने कंपनी के पद से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया था। एक दिन वे इस्तीफा लेकर कार्यालय पहुंचे। उस समय प्रबंधक अपने विक्रेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैजर प्रबंधक कक्ष के बाहर प्रतीक्षा करने लगे। अंदर से आवाज आई, मैं जानता हूं कि आप सभी योग्य विक्रेता है, किंतु आप यह विशेष ध्यान रखें कि योग्यता से भी अधिक महत्वपूर्ण है उत्साह, आपका जोश, जीवन की ऊर्जा, जो मंजिल की दिशा में आपकी सहायता करती है। आपका उत्साह, उमंग ही आपको सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती है। इन शब्दों को सुनकर बैजर ने अपना निर्णय बदल दिया और जेब में रखे इस्तीफों को फाड़ दिया। वे फौरन घर चले गए। दूसरे दिन बैजर ने अपने काम को बड़े उत्साह के साथ शुरू किया। उनके उत्साह से ग्राहक इतने प्रभावित हुए कि कुछ वर्षों में वे अमेरिका के नंबर वन सेल्समैन बन गए।
प्रस्तुति : अक्षिता तिवारी