For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सामाजिक कार्याें में मिलजुलकर प्रयास करने से मिलती है सफलता

10:42 AM Aug 11, 2024 IST
सामाजिक कार्याें में मिलजुलकर प्रयास करने से मिलती है सफलता
गुरुग्राम में शनिवार को भाजपा नेता बोधराज सीकरी रिबन काटकर चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
लायंस क्लब ने शनिवार को इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, भीमनगर में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। बोधराज सीकरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान बोधराज सीकरी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधार, संविधान में निहित कर्तव्यों व अधिकारों और युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले स्वास्थ्य को इतनी सजगता और गंभीरता से नहीं लिया जाता था। कोविड आने पर सारी समाजसेवी संस्थाएं, सोसायटी, ट्रस्ट, भारत सरकार और सभी राज्य सरकारों ने मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा यह एक ‘गिलहरी’ प्रयास किया गया है, यह सराहनीय है क्योंकि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है, इसलिए हम सभी को मिलकर सामाजिक कामों में सहयोग करना चाहिए। इसी से ही सफलता मिलती है।  बोधराज सीकरी ने एसजीटी हॉस्पिटल के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लगभग 200 लोगों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर्स के माध्यम से की गई और निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम के सूत्रधार श्री हेमन्त मोंगिया रहे। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अजय सक्सेना, प्रमोद सलूजा, धर्मेन्द्र बजाज, किशोरी लाल डुडेजा, गजेंद्र गोसाई, ज्योत्सना बजाज और निशि मोंगिया उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×