सुभाष चंद्र घोष ने अपनी प्रस्तुति से खूब बटोरी तालियों पे तालियां
भिवानी, 2 मार्च (हप्र)
सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में वाद्य यंत्रों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्म विभूषण से अलंकृत सुभाष चंद्र घोष ने दो घंटे से भी ज्यादा समय तक प्रस्तुति से पूरा समां बांधा और सभागार में मौजूद छात्राओं और स्टाफ सदस्यों की खूब तालियों पे तालियां बटोरी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल ने जिला प्रशासन और अपने विभाग की तरफ से सभी अतिथियों का अभिनंदन और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डीसी नरवाल की पत्नी एवं कॉलेज से ही प्रो. विजेता नरवाल मुख्य रूप से भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र घोष, रजनीश धीमान तबला वादक, की-बोर्ड पर अक्षय कौशल और ऑक्टोपैड पर राकेश के अलावा कॉलेज से लियाकत अली ने भी अपनी प्रस्तुति दी।