मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपमंडल अधिकारी ने किया ड्रेनेज और रोड का निरीक्षण

07:45 AM Jun 21, 2025 IST
पंचकूला में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया शुक्रवार को ड्रेनेज और सड़कों का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

पंचकूला, 20 जून (हप्र)
उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला चंद्रकांत कटारिया ने ड्रेनेज और सड़कों का निरीक्षण किया गया। कटारिया द्वारा सिंचाई विभाग की बाढ़ से राहत देने के कार्यों पर भी निरीक्षण किया गया और पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने जेई एमसी, जेई सिंचाई, एसडीओ पीएमडीए, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मानसून आने से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव कॉलोनी में ड्रेनेज का इंस्पेक्शन लिया तथा संबंधित अधिकारियों को ड्रेनेज को जल्द से जल्द साफ करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एसडीएम ने एमडीसी सेक्टर-19, सुखना चैक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गांव टीबी, बूंगा, मीरपुर, का बाढ़ को रोकने के सिंचाई विभाग द्वारा डंगा लगाने को लेकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को जरूरत की जगह पर तुरंत डंगा लगवाने के निर्देश दिए व जहां पर डंगे लगे हुए है, उनको भी अपडेट करने के, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी किस्म की कौताही की गुंजाइश नहीं है।

Advertisement

Advertisement