सब इंस्पेक्टर के बेटे ने एनडीए के टेक्निकल रैंक में किया टॉप
08:28 AM Apr 21, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 20 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र के बेटे देवाशीष ने एनडीए की परीक्षा पास कर ली। उसने तीन बार असफल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में परीक्षा पास कर ली। डेराबस्सी निवासी देवाशीष ने बताया कि वे ऑल इंडिया रैंकिंग में 223 स्थान मिला है और इसी में टेक्निकल की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। पंचकूला सेक्टर-12 आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि बेटे की मेहनत का नतीजा है आर्मी में अफसर बनना। बेटे का सपना पूरा हो गया इससे परिवार के सभी सदस्य खुश व उत्साहित हैं।
Advertisement
Advertisement